==============
OM's Fiction Novel Summary -1 =============
कहानी है ऐसी दुनिया की जहाँ पर कोई भेद -भाव नहीं होता है बस एक ही चीज को महत्त्व दिया जाता है और वो है दिमाग । जो कोई PUZZLE solve करके POWER GAIN कर लेता है तो उसकी आगूठी active हो जाती है …और उसकी उम्र वही पर रुक जाती है| कोई भी पावर गेन करने के लिए puzzel solve करनी पड़ती है । जो जीतनी ज्यादा puzzel solove करता है वो उतना ही पावरफुल हो जाता है .
कहानी है 5 दोस्तों ( GRAVO,JINI,ADI,PRI ,HIBI) की , जो साथ रह कर कठिन से कठिन PUZZEL आसानी से SOLVE कर लेते है । लेकिन अपनी अपनी सोच की वजह से सब अलग हो जाते है । ये उनकी दोस्ती का अंत है या नयी शुरुवात ....
कहानी है आश्रम की जहा 10 घर होते है और हर बच्चे को हर तरह की ट्रेनिंग दी जाती है और last house में उनको TOUR में जाना होता है जहा उनको PUZZLE solve कर के POWER GAIN करनी होती है ।
कहानी है ऐसी लड़की की जो आपने आप में एक PUZZEL है ।
कहानी है एक ऐसे लड़का जिसकी मंज़िल सिर्फ उसका प्यार है ,पर क्या वो इन सब मुश्किलो के बावजूद वो अपना प्यार पाने में सफल होता है ......
कहानी है ऐसी प्रयोगशाला की जहा पर POWER का पता लगाया जाता है और फिर उसको एक PUZZEL के रूप में छुपा दिया जाता है ....
कहानी है एक ऐसे गुरु की जिसने आपने सारा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया लेकिन फिर भी उसको बदले में क्या मिला ......
कहानी है MOSS (MAN OF SUPER STRUCTURE ) की , जो केवल उनकी बात सुनते और मानते है जिसका ब्लड ड्राप उनके अंदर होता है , MOSS अपने काम में तब तक लगे रहते है जब तक वो काम को खत्म नहीं कर लेते है .
कहानी ऐसे धोखे -बाज़ इंसान की जिसने अपने फायदे के लिए किसी के विश्वाश / भावनाओ की कदर नहीं की ..
---------------------------- Summary 1 END
--------------------------------------------
No comments:
Post a Comment